3 November 2023 Current Affairs in Hindi

बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, रेलवे इत्यादि परीक्षा में Today Current Affairs in Hindi का एक महत्वपूर्ण है
 
3 November 2023 Current Affairs in Hindi
इस पोस्ट में आज के सबसे महत्वपूर्ण 20+ डेली करंट अफेयर्स2023अपडेट किये गए है, यह सारी जानकारी सभी विषयों जैसे राजनितिक, सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों, खेलकूद, सामान्य ज्ञान, विज्ञान तथा विदेश और भारत से संबधित सभी घटनाओं से अपडेट किये गए है

3 November 2023 Current Affairs in Hindi :-

  1. हाल ही में 3 नवंबर 2023 को पूरे विश्व में विश्व जेलिफ़िश दिवस और विश्व सैंडविच दिवस मनाया जायेगा।
  2. हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा अपना खुद का सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा।
  3. हाल ही में जाहिद हुसैन ने एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है।
  4. हाल ही में गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
  5. हाल ही में ज्योति याराजी ने रिकॉर्ड समय में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
  6. हाल ही में ‘OTT Performer Of The Year ” से राजकुमार राव को सम्मानित किया गया है।
  7. हाल ही में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में महाराष्‍ट्र 60 स्‍वर्ण सहित 162 पदकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।
  8. हाल ही में मुंबई के 'वानखड़े स्टेडियम' में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।
  9. हाल ही में 'दीपेश नंदा' टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के सीईओ और एमडी बने है

 

Q1. नंदिनी दास की पुरस्कार विजेता पुस्तक का शीर्षक क्या है?
a) इंग्लैंड फर्स्ट डिप्लोमेटिक मिशन
b) द ओरीजेंस ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर
c) कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुग़ल इंडिया एंड द ओरीजेंस ऑफ़ एम्पायर
d) द ट्रू ओरीजेंस स्टोरी ऑफ़ ब्रिटेन 

Q2. वनडे विश्व कप इतिहास में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने?
a)जसप्रीत बुमरा
b)शुभमन गिल
c) मोहम्मद शमी
d)विराट कोहली

Q3. ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ का विशेष फोकस क्या है?
a) जैविक खेती
b) समुद्री भोजन प्रसंस्करण
c) बाजरा
d) डेयरी उत्पाद

Q4. वैश्विक सांस्कृतिक समझ के लिए 2023 ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार का विजेता कौन है?

a) सर थॉमस रो
b) नंदिनी दास
c) एक ब्रिटिश राजनयिक
d) एक गुमनाम लेखक

Tags