CNG कार से चाहते हैं ज्यादा एवरेज, तो रखें किन बातों का ध्यान

अगर आपके पास भी सीएनजी कार है। तो आप किन बातों का ध्यान रखते हुए उससे ज्यादा एवरेज ले सकते हैं।
 
CNG कार से चाहते हैं ज्यादा एवरेज, तो रखें किन बातों का ध्यान
भारत में बड़ी संख्या में लोग सीएनजी कारों को चलाते हैं। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो सीएनजी कारों से भी और ज्यादा एवरेज पाई जा सकती है।

Car Care tips in Hindi :- इस खबर में आपको ऐसी कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिनको अपनाने के साथ ही आपकी सीएनजी कार ज्यादा बेहतर एवरेज देगी।

1. सीएनजी कारों की है मांग :- 

देशभर में सीएनजी पंप की बढ़ती संख्या के साथ ही पेट्रोल के मुकाबले कम खर्च आने के कारण लोग सीएनजी कारों को चलाना काफी पसंद करते हैं। इसलिए कई कंपनियों की ओर से अपनी कारों को सीएनजी ईंधन के विकल्प के साथ भी ऑफर किया जाता है। वहीं कुछ लोग अपनी पुरानी कार में भी सीएनजी किट को लगवाते हैं।

2. इंजन ऑयल का रखें ध्यान :-
सीएनजी और पेट्रोल कार के लिए कंपनियों की ओर से कुछ खास तरह के इंजन ऑयल ऑफर किए जाते हैं। लेकिन अगर आपकी कार सीएनजी पर चलती है तो बाजार से खासतौर पर सीएनजी कारों के लिए बनाए गए इंजन ऑयल का उपयोग करना बेहतर रहता है। 

3. एयर फिल्टर का रखें ध्यान :-

सीएनजी कार में भी एयर फिल्टर का काम इंजन तक हवा को पहुंचाना होता है। अगर आप अपनी सीएनजी कार से ज्यादा एवरेज चाहते हैं तो समय निकालकर एयर फिल्टर को साफ करना चाहिए। इससे इंजन तक जाने वाली हवा की मात्रा में सुधार होता है। अगर आपकी कार ज्यादा प्रदूषण और धूल मिट्टी के बीच चलती है तो चार से पांच हजार किलोमीटर या सर्विस के समय एयर फिल्टर को बदलना बेहतर होता है। 

4. स्पार्क प्लग भी बदलें :-

पेट्रोल कार के मुकाबले सीएनजी कार में स्पार्क प्लग को समय से बदलने पर ज्यादा बेहतर एवरेज पाने में मदद मिलती है। जानकारों के मुताबिक सीएनजी कार के लिए कुछ कंपनियों की ओर से खास स्पार्क प्लग बनाए जाते हैं। जिनके उपयोग से एवरेज और परफॉर्मेंस में सुधार होता है। इसके अलावा करीब 15 से 20 हजार किलोमीटर तक कार चलाने के बाद इनको बदलना भी बेहतर होता है। 

5. टायर में हवा का ध्यान :- 

 किसी भी तरह की कार में अगर टायर की हवा कम हो तो एवरेज में कमी आती है। अगर आप अपनी सीएनजी कार में हवा का ध्यान रखें तो बिना कोई अतिरिक्त खर्चा किए एवरेज में सुधार किया जा सकता है। टायर में सही मात्रा में हवा होने से इंजन पर अतिरिक्त भार नहीं आता और एवरेज बेहतर होती है। 

Tags