Royal Enfield Himalayan :- कम कीमत, एडवांस फीचर्स! बड़े बदलाव के साथ लॉन्च हुई नई 'हिमालयन'
Royal Enfield Himalayan :- देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी मशहूर एड्वेंचर बाइक Himalayan के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है कंपनी ने नई हिमालयन की शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपये तय की है इस बाइक को अलग-अलग कलर-वेरिएंट्स में पेश किया गया जिनकी कीमत भिन्न है इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.84 लाख रुपये है और फिलहाल कंपनी ने New Himalayan को इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है, जो कि केवल 31 दिसंबर तक वैलिड है
पिछले मॉडल से महंगी हुई बाइक :-
हालांकि बता दें कि, पिछले मॉडल हिमालयन 411 की कीमत 2.15 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये के बीच थी, इस लिहाज से नई हिमालयन तकरीबन 54,000 रुपये महंगा है जाहिर है कि, नए बदलाव के बाद इसकी कीमत में इजाफा होना था कंपनी ने नई हिमालयन को बिल्कुल बदल दिया है, इसमें नया डिज़ाइन, नया इंजन और नए एडवांस फीचर्स को शामिल किया है
कंपनी नई हिमालयन में और भी ज्यादा राउंड शेप के फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया है, जो कि पिछले मॉडल में थोड़ा रेक्टेंगुलर शेप में आता था फ्यूल टैंक डिजाइन बदलने के साथ ही इसकी फ्यूल स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ गई है पिछले मॉडल के 15 लीटर के बजाय अब ये 2 लीटर अतिरिक्त फ्यूल स्टोर कर सकता है रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन की सीट के डिजाइन को भी बदल दिया है, हालांकि ये अब भी स्प्लिट सीट के साथ आती है इसके अलावा नए साइड पैनल्स, आगे और पीछे के फेंडर्स और नई LED हेडलाइट्स दिए गए हैं
बाइक की साइज :-
नई हिमालयन पिछले मॉडल के मुकाबले साइज में ज्यादा लंबी-चौड़ी है अगर फिगर पर गौर करें तो नए मॉडल में 1,510 मिमी और 230 मिमी का व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो कि पिछले मॉडल में क्रमशः 1465 मिमी और 220 मिमी था लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 2,245 मिमी, 852 मिमी (हैंडगार्ड के बिना) और 1,316 मिमी (फ्लाईस्क्रीन के बिना) है जो इसे मौजूदा हिमालयन 411 से अधिक लंबा, चौड़ा और उंचा बनाती है