Post Office :- पोस्ट ऑफिस से पैसे डबल करने के 4 आसान तरीके

Post Office पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम पैसे डबल करने का आसान तरीका, अगर आप भी पैसे निवेश करने का कोई बेहतर प्लेटफोर्म खोज रहे हो तो में आपको बताने जा रह हु सबसे से बेस्ट स्कीम आइए जानते हिया विस्तार से...
 
पोस्ट ऑफिस से पैसे डबल करने के 4 आसान तरीके 
देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप सेविंग्स अकाउंट (Post office savings account) खोल सकते हैं. अकाउंट में किए गए डिपॉजिट पर आपको फिक्स्ड ब्याज मिलता है. जिन्हें फिक्स्ड रिटर्न चाहिए उनके लिए ये स्कीम फिट है...
Post Office :-  पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्कीम पैसे डबल करने का आसान तरीका, अगर आप भी पैसे निवेश करने का कोई बेहतर प्लेटफोर्म खोज रहे हो तो में आपको बताने जा रह हु सबसे से बेस्ट स्कीम आइए जानते हिया विस्तार से...

निवेश करना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं बढ़िया ऑप्शन तो पोस्ट ऑफिस चले आइये. दरअसल, यहां आपको मिलते हैं गारंटीड रिटर्न और सरकारी गारंटी. मतलब पैसा बढ़ने की गारंटी और डूबने का कोई खतरा नहीं. एक ऐसा इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन जो बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए बेहतरीन है.

पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स पर इन दिनों बढ़िया रिटर्न (Post office Savings Schemes Interest rates) भी मिल रहा है. हाल ही में सरकार ने कुछ स्कीम्स के ब्याज में भी बदलाव किया है. साथ ही कुछ स्कीम्स के नियमों में भी बदलाव किया गया है. आइये जानते हैं कौन सी पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post office Savings Schemes) सबसे बढ़िया है और कितना रिटर्न मिल रहा है. साथ ही किस स्कीम में कितने दिनों में आपका पैसा डबल हो सकता है. 

पोस्ट ऑफिस से  पैसे डबल करने के 4 आसान तरीके 

1. Post office savings account :-

 देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप सेविंग्स अकाउंट (Post office savings account) खोल सकते हैं. अकाउंट में किए गए डिपॉजिट पर आपको फिक्स्ड ब्याज मिलता है. जिन्हें फिक्स्ड रिटर्न चाहिए उनके लिए ये स्कीम फिट है. खास बात ये है कि अकाउंट खुलवाने के लिए मात्र 500 रुपए चाहिए. 
ब्याज: 4.00% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 500/- रुपए

2.Post Office Recurring Deposit Account:-

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Account) में आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. तिमाही आधार पर कम्पाउंड ब्याज का फायदा मिलता है. पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) में कुल 60 इंस्टॉलमेंट में पैसा डालना होता है. ये स्कीम उनके लिए बढ़िया है, जो हर महीने निवेश करना चाहते हैं. निवेशक अपने रिटर्न को RD Calculator के जरिए चेक कर सकते हैं. 
ब्याज: 6.20% p.a.
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100/- रुपए

3. Post Office Time deposit :-

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Time deposit) डाकघर की सबसे पॉपुलर सेविंग्स स्कीम्स में से एक है. स्कीम पर ब्याज वित्त मंत्रालय की तरफ से तय किया जाता है. स्कीम में सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट या फिर माइनर बच्चे (10 साल से ज्यादा) के लिए माता-पिता की देखरेख में खोल सकते हैं. सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 को ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है.

कितना ब्याज-
1yr.A/c- 6.8%
2yr.A/c- 6.9%
3yr.A/c- 7.0​%
5yr.A/c- 7.5 %
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 1000/- रुपए

4. Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS)-
पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS), रेगुलर इनकम का एक बढ़िया जरिया. सरकार की गारंटी मिलती है. साथ ही ब्याज भी बढ़िया मिलता है. हर तिमाही पर सरकार ब्याज की समीक्षा करती है और अगली तिमाही के लिए ब्याज दर तय करती है. POMIS में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. मैच्योरिटी पर निवेशक के पास ऑप्शन होता है कि पूरा पैसा विड्रॉ कर लें या फिर उसी पैसे को दोबारा इन्वेस्ट कर दे. बजट 2023 में इंडीविजुअल्स के लिए सरकार ने डिपॉजिट की लिमिट को बढ़ाकर 9 लाख रुपए किया. वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं.
ब्याज: 7.40% p.a.

Tags