भारत में शुरू हुआ Satellite Internet Service कोने-कोने तक पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट
जहां चीन जैसे देश इंटरनेट के क्षेत्र में अद्भुत उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, वहीं भारत इंटरनेट के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है लेकिन अब भारत ने इंटरनेट के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाया है. अब भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और जिओ के द्वारा सैटलाइट इंटरनेट सर्विस (Satellite Internet Service) लाई जा रही है, जिससे भारत के कोने कोने में बेहतर हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस पहुंचा जा सकता है
क्या है सैटेलाइट इंटरनेट ?
Satellite Internet को हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं सैटलाइट इंटरनेट ठीक उसी तरह काम करता है जिस तरह आपका सैटेलाइट डिश टीवी काम करता है यह एक वायरलेस तरीके से इंटरनेट पहुंचने का काम करता है जिस तरह से सेटेलाइट की मदद से आपके घरों में लगाए गए डिश की छतरी के माध्यम से नेटवर्क पहुंचाया जाता है इस तरह सेटेलाइट की मदद से एक डिवाइस की मदद से हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाया जाएगा. इसमें तार की जरूरत नहीं होगी. यह वायरलेस तरीके से काम करेगा.]
सामान्य इंटरनेट और सैटलाइट इंटरनेट में क्या है अंतर ?
वर्तमान में भारत में हाई स्पीड इंटरनेट चलाने के लिए आपके क्षेत्र में टेलीकॉम कंपनी द्वारा टावर लगाया जाता है या केवल या तारों की मदद से आपके घरों तक Fiber कनेक्शन के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाया जाता है जिसे हम सामान्य इंटरनेट कहते हैं वहीं अगर हम सैटलाइट इंटरनेट की बात करें तो यह बिना तार या टावर के भारत के किसी भी कोने में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचने का काम करता है
केबल वाला फाइबर कनेक्शन कुछ जगह तक सीमित होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में फाइबर कनेक्शन अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं वहीं Satellite Internet भारत के कोने-कोने में मिलेगा अगर आप सैटेलाइट का कनेक्शन शहर में लेते हैं और आप चाहते हैं कि आप उसे कनेक्शन को अपने गांव में इस्तेमाल करें तो आप बिना परेशानी के उसे अपने गांव में इस्तेमाल कर सकते है