Rajasthan Election 2023 :- नेताजी कर रहे शुभ मुहूर्त का इंतजार, पहले दिन प्रदेश में एक भी नामांकन नहीं

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा। फाॅर्म लेकर गए नेताजी ...
 
Rajasthan Election 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में हार-जीत का फैसला टिकट और मतदाता पर होता है लेकिन इससे भी ज्यादा 'नेताजी' शुभ-अशुभ मुहूर्त का ध्यान रख रहे हैं क्योकि कि प्रदेश में नेताजी नामांकन सहित हर काम मुहूर्त से कर रहे हैं

Rajasthan Election 2023 :- प्रदेश में नेताजी नामांकन सहित हर काम मुहूर्त से कर रहे हैं कांग्रेस - बीजेपी की फौज मैदान में उतर गई है. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं  राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 56 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। 96 सीटों पर पार्टी पहले ही अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। वही भाजपा (BJP) बची हुई 76 सीटों पर मंथन करने के लिए आज बैठक करने जा रही है। यह बैठक दिल्ली में होगी। कोर कमेटी की इस बैठक में भाजपा पैनल तैयार करेगी।

30 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करना शुरू हो गए हैं.. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है. ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही तमाम दलों के उम्मीदवार एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने ज्योतिषाचार्यों से संपर्क कर नामांकन का शुभ मुहूर्त निकलवाएं हैं. राशि और जन्मपत्री के आधार पर वे नामांकन का शुभ दिन और समय तय किए हैं

भाजपा और कांग्रेस, दोनों की रणनीति इन पालाबदल मतदाताओं को लुभाने की रही है। हालांकि, इस चुनाव में एक महत्वपूर्ण बदलाव दिख रहा है। दोनों ही दलों का फोकस एक करिश्माई या भरोसेमंद व्यक्तित्व को आगे करके वोट पाने पर है। कांग्रेस ने इसके लिए सीएम अशोक गहलोत का चेहरा आगे किया है तो भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी को ही तुरूप का इक्का बना रखा है।

12 राशियों के अनुसार शुभ दिन

1 नवंबर :- चतुर्थी बुधवार मृगशीर्ष नक्षत्र करवा चौथ का चंद्रमा वृष राशि में दोपहर 4:11 तक रहेगा. इस दिन अमृत योग सर्वार्थ सिद्धि नमक बेहद शुभ योग बन रहा है. यह दिन मेष, वृष, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु मकर, मीन राशि वाले नेताओं के लिए शुभ रहेगा. कुमार योग नामक शुभ योग रहेगा. इस दिन मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि के लिए शुभ योग बन रहा है.

 2 नवंबर :- पंचमी तिथि के साथ ही गुरुवार आद्रा नक्षत्र चंद्रमा मिथुन राशि शुभ रहेगा. शिवयोग सिद्धि योग बन रहा है. यह दिन मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि के नेताओं के लिए शुभ रहेगा. इस दिन वे नामांकन भर सकते हैं

3 नवंबर :- षष्ठी शुक्रवार पुनर्वसु नक्षत्र चंद्रमा मिथुन राशि रवि योग

4 नवंबर :- शनिवार सप्तमी तिथि पुष्य नक्षत्र सुबह 07:57 पर आ जाएगा. पुष्य नक्षत्र को अमरेज्य भी कहा गया है. यह नक्षत्रों का राजा है. पुष्य का अर्थ पोषण करना होता है यह वृष, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए.

 5 नवंबर :-  रविवार पुष्य नक्षत्र अष्टमी तिथि शुभ योग कालाष्टमी श्री वत्स योग चंद्रमा रवि पुष्य योग सर्वार्थ सिद्धि योग चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा. यह दिन वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि के नेताओं के लिए यह योग शुभ रहेगा

6 नवंबर :-  नवमी सोमवार आश्लेषा में नक्षत्र शुक्ल योग चंद्रमा कर्क राशि के दोपहर 1:22 तक उसके पश्चात सिंह ( राशि में रहेगा. शुभ राशि दोपहर 1:22 तक वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन और दोपहर अ 1:22 के बाद शुभ राशि मेष, मिथुन, क कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन ज राशि के लिए रहेगी.

Tags