iPhone SE 4 में होगा 48MP कैमरा, मॉडर्न डिजाइन, एक्शन बटन भी!
iPhone SE 4 में नये फीचर :-
- इसमें 4nm प्रोसेसिंग पर बना A16 बायोनिक चिप देखने को मिल सकता है।
- फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है।
- इसकी बैटरी कैपिसिटी 3240mAh की बताई गई है।
- iPhone SE 4 में होगा 48MP कैमरा, मॉडर्न डिजाइन, एक्शन बटन भी! कॉन्सेप्ट वीडियो आया सामने कि फोन बेहद मॉडर्न लुक के साथ आता है।
iPhone 15 लॉन्च हुए अभी थोड़ा ही वक्त बीता है। अब कंपनी की ओर से iPhone SE 4 भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। iPhone SE सीरीज में दरअसल कंपनी अफॉर्डेबल प्राइस में आईफोन उपलब्ध करवाती है। इसलिए यह सीरीज काफी पॉपुलर रहती है। अब iPhone SE 4 को लेकर चर्चा गर्म है। फोन का कॉन्सेप्ट वीडियो सामने आया है जिसमें मॉडर्न लुक और फोन में एक्शन बटन भी दिख रहा है। आइए जानते हैं डीटेल्स।
iPhone SE 4 लुक :-
iPhone SE 4 के बारे में जो जानकारी अभी तक आई है, उसके अनुसार इसमें iPhone 14 जैसा फ्रंट डिजाइन मिलने वाला है। लेकिन रियर में कंपनी इसे अलग लुक दे सकती है, जैसा कि कॉन्सेप्ट वीडियो में दिखाई देता है। इसके अलावा खबर ये भी है कि कंपनी iPhone 15 की तरह इसमें एक्शन बटन भी दे सकती है। वहीं, आईफोन 15 सीरीज के साथ एपल ने यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी शामिल कर दिया है जो कि iPhone SE 4 में भी मिलने वाला है। इन सभी एलिमेंट्स को मिलाकर 4RMD नामक डिजाइनर फोन का ये कॉन्सेप्ट वीडियो तैयार किया है-
iPhone SE 4 माडल :-
वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन बेहद मॉडर्न लुक के साथ आता है। लेकिन रियर में फोन में सिंगल कैमरा दिख रहा है। कहा जा रहा है कि रियर साइड में दिख रहा ये कैमरा 48 मेगापिक्सल का सेंसर होने वाला है। जो कि 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेगा। फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 3240mAh की बताई गई है। हालांकि रिलीज के समय फोन के स्पेसिफिकेशंस में कुछ बदलाव जरूर संभव है।
iPhone SE 4 प्रोसेसर :-
iPhone SE 4 प्रोसेसर की बात करें तो कहा गया है कि इसमें 4nm प्रोसेसिंग पर बना A16 बायोनिक चिप देखने को मिल सकता है। जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है। चिप के बारे में कहा जा सकता है कि यह iPhone 15 की तरह ही परफॉर्मेंस देने वाला होगा। अभी ये सभी बातें इस कॉन्सेप्ट वीडियो के आधार पर बताई गई हैं। बहुत संभव है कि असल में जब फोन रिलीज होगा तो उसमें कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं जैसे कि डिस्प्ले, और बैटरी कैपिसिटी आदि में अंतर हो सकता है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।