15,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G Phone देखें

5G Phone Under 15000 :- इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे सस्ते 5जी फोन जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है।
 
15,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G Phone देखें 
अगर आप अपने लिए एक सस्ते 5G फोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। ग्राहकों की मांग और जरूरत को देखते हुए हमने एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ते और सबसे नए 5जी फोंस मौजूद हैं। इन सभी मोबाइल्स की कीमत 15,000 रुपये से कम है, जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

सस्ते 5जी फोन जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

1. itel P55 5G

Launch Price – ₹9,699

आइटेल पी55 5जी इंडिया का सबसे सस्ता 5जी फोन है जो 4 अक्टूबर 2023 से सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। इसके 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज की कीमत 9,699 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज का रेट 9,999 रुपये है। इस मोबाइल में 10 5G Bands दिए गए हैं जिनमें n1, n3, n5, n8, n28, n38, n40, n41, n77 और n78 5जी बैंड्स शामिल हैं। इन बैंड्स पर Jio और Airtel द्वारा दी जा रही 5जी सर्विसेज का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। यह फोन 6.6 इंच की एचडी+ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। वहीं मैमोरी फ्यूज़न तकनीक से फोन में 6जीबी तक वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह 5जी फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

2. LAVA Blaze Pro 5G

Launch Price – ₹12,499

लावा ब्लेज़ प्रो 5जी स्मार्टफोन 8 5G Bands सपोर्ट करता है जिनमें n1/n3/n5/n8/n28/n41/n77/n78 5जी बैंड्स शामिल है। यह मोबाइल फोन 12,499 रुपये की कीमत पर आया है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन लॉन्च डेट 26 सितंबर तथा फर्स्ट सेल डेट 3 अक्टूबर है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच फुलएचडी+ 120हर्ट्ज़ पंच-होल डिस्प्ले मिलती है। यह डिवाइस मीडियाटेक डिमेनसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में दी गई 8जीबी वचुर्अल रैम से इसे 16जीबी रैम तक की ताकत मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी इस फोन में दी गई है।

3. Nokia G42 5G

Launch Price – ₹12,599 

नोकिया जी42 5जी फोन 12,599 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन में 5जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है। गौरलतब है कि यह मोबाइल लिमिटेड 5जी नेटवर्क के साथ लाया गया है जिसमें n28 और n78 5G Network bands शामिल हैं। इस फोन में 6.56 इंच की एचडी+ 90हर्ट्ज़ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है तथा 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह फोन 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

4. Realme Narzo 60x 5G

रियलमी 11एक्स 5जी फोन 6 सितंबर को इंडिया में लॉन्च किया गया है जो 9 5G Bands के साथ आया है। इस फोन में n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41/n77/n78 5जी बैंड्स मिलते हैं जो Airtel और Jio 5G यूजर्स के लिए बेहद काम के हैं। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 4जीबी रैम तथा 6जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा। Realme narzo 60x 5G फोन में 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिवाईस 6जीबी डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो 12जीबी रैम तक की पावर देता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा तथा फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।

नोट: यह लिस्ट लेटेस्ट लॉन्च के आधार पर अपडेट की जाती है। आगे लिस्ट में आप फोन का लॉन्च प्राइस पढ़ेंगे जिसे ब्रांड्स द्वारा घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

Tags