Elvish Yadav :- एल्विश यादव पर FIR, सामने आई ये वजह
नोएडा के जिस पुलिस स्टेशन में Big Boss OTT विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) व अन्य के खिलाफ FIR हुई थी, वहां के थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. हालांकि, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ये कदम अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण उठाया गया है.
Elvish Yadav :-
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए थाना-49 प्रभारी संदीप सिंह चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसको लेकर नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है.
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए थाना-49 प्रभारी संदीप सिंह चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसको लेकर नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है.
बता दें कि तीन दिन पहले थाना-49 में एल्विश सहित छः लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इन पर नोएडा में रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है. बताते चलें कि अब तक पुलिस की जांच में एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.
एल्विश के मामले पर सीएम खट्टर का बयान
उधर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल में एल्विश यादव के मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "ये मामला नया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी. मैं इस बारे में प्लस या माइनस में कुछ नहीं बोलना चाहूंगा".